उतने ही सुरक्षित जितना कि परमेश्वर विश्वासयोग्य है

फिर जिन्हें उसने पहिले से ठहराया है, उन्हें बुलाया भी; और जिन्हें बुलाया, उन्हें धर्मी भी ठहराया; और जिन्हें धर्मी ठहराया, उन्हें महिमा भी दी है। (रोमियों 8:30)

अनन्तकाल पूर्व में परमेश्वर के पूर्वनिर्धारण, और अनन्तकाल भविष्य में परमेश्वर की महिमान्वीकरण के मध्य, कोई भी खो नहीं जाता है।

पुत्र होने के लिए पहले से निर्धारित किया गया कोई भी जन बुलाए जाने से चूक नहीं जाता है। और कोई भी बुलाया गया जन धर्मी ठहराए जाने से चूक नहीं जाता है। और कोई भी धर्मी ठहराया गया जन महिमान्वित होने से चूक नहीं जाता है। यह ईश्वरीय वाचा की विश्वासयोग्यता की एक अटूट लौह कड़ी है।

इसीलिए पौलुस कहता है,

मुझे इस बात का निश्चय है कि जिसने तुम में भला कार्य आरम्भ किया है, वही उसे ख्रीष्ट यीशु के दिन तक पूर्ण भी करेगा। (फिलिप्पियों 1:6)

[वह] तुम्हें अन्त तक दृढ़ भी करेगा कि हमारे प्रभु यीशु ख्रीष्ट के दिन में निर्दोष ठहरो। परमेश्वर विश्वासयोग्य है, जिसके द्वारा तुम उसके पुत्र हमारे प्रभु यीशु ख्रीष्ट की संगति में बुलाए गए हो। (1 कुरिन्थियों 1:8-9)

ये हमारे उस परमेश्वर की प्रतिज्ञाएँ हैं जो झूठ नहीं बोल सकता है। जिन लोगों का नया जन्म हुआ है वे उतने ही सुरक्षित हैं जितना कि परमेश्वर विश्वासयोग्य है।

साझा करें
जॉन पाइपर
जॉन पाइपर

जॉन पाइपर (@जॉन पाइपर) desiringGod.org के संस्थापक और शिक्षक हैं और बेथलेहम कॉलेज और सेमिनरी के चाँसलर हैं। 33 वर्षों तक, उन्होंने बेथलहम बैपटिस्ट चर्च, मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक पास्टर के रूप में सेवा की। वह 50 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं, जिसमें डिज़ायरिंग गॉड: मेडिटेशन ऑफ ए क्रिश्चियन हेडोनिस्ट और हाल ही में प्रोविडेन्स सम्मिलित हैं।

Articles: 366
Album Cover
: / :