बड़े आनन्द का सुसमाचार
बड़े आनन्द का सुसमाचार: आइए, हम उसे सराहें। इन 25 दैनिक भक्तिमय अध्ययनों में से प्रत्येक में एक बाइबल खण्ड और एक संक्षिप्त सन्देश पर प्रकाश डाला गया है। यह व्यक्तिगत रीति से पढ़ने और पारिवारिक भक्तिमय अध्ययनों के लिए, यीशु मसीह के जन्म के माध्यम से उद्धार की प्रतिज्ञा की भव्यता पर विचार करने का एक उत्तम साधन हैं।



