Twelve Traits Front Cover

12 विशेषताएँ

कलीसिया के लिए परमेश्वरीय योजना को अपनाना
लेखक: डेविड प्लैट

कलीसिया यीशु की है। क्या आप प्रत्येक कार्य के लिए यीशु पर भरोसा करेंगे? दुर्भाग्यवश, अनेक ख्रीष्टीय यह प्रश्न पूछने के लिए कभी नहीं रुकते हैं कि परमेश्वर का वचन इसके विषय में क्या कहता है कि कलीसिया को कैसे कार्य करना चाहिए और इसे क्या करना चाहिए। वे यह मानकर चलते हैं कि कलीसिया का मिशन हमारी स्वयं की योग्यता तथा रचनात्मकता पर आधारित है। इस संसाधन में, डेविड प्लैट ने परमेश्वर के वचन से बारह विशेषताओं पर प्रकाश डाला है जो प्रत्येक कलीसिया की विशेषता होनी चाहिए।

रैडिकल का यह संसाधन डेविड प्लैट की सन्देश श्रृंखला पर आधारित है जिसका शीर्षक है “एक बाइबलीय कलीसिया की 12 विशेषताएँ।” इस श्रृंखला के सन्देश के हस्तलेखों को इस संसाधन
के उद्देश्य और प्रारूप के अनुरूप बनाने के लिए जौश व्रेडबर्ग और डेविड बर्नेट द्वारा सम्पादित
किया गया था।

पुस्तक को साझा करें

बाइबलीय प्रचार हमें अनन्तकाल में परमेश्वर से मिलने और इस वर्तमान समय में उसके साथ चलने, उसका आनन्द लेने, और उसके भय में रहने के लिए तैयार करता है।