
50 अत्यावश्यक प्रश्न
पुरुषत्व और नारीत्व के महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा
लेखक: जॉन पाइपर
“सुसमाचारवादी कलीसिया के अगुवों के लिए बुद्धिमानी, स्पष्ट रीति, और बाइबिल स्पष्टता के साथ बिना समझौता करते हुए बोलने की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रुडेम और पाइपर उस स्पष्ट वाणी को प्रदान करते हैं, और मैं प्रार्थना करता हूँ कि उनके उत्तरों को सुना और अभ्यास किया जाएगा ताकि पुरुषों और स्त्रियों के लिए उसकी भव्य योजना के माध्यम से परमेश्वर की महिमा अधिक समर्थ्पूर्ण रीति से प्रदर्शित हो।”