Great joy

बड़े आनन्द का सुसमाचार

आगमन के लिए 25 भक्तिमय पाठ
लेखक: जॉन पाइपर

आइए, हम उसे सराहें।  इन 25 दैनिक भक्तिमय अध्ययनों में से प्रत्येक में एक बाइबिल खण्ड और एक संक्षिप्त सन्देश पर प्रकाश डाला गया है। यह व्यक्तिगत रीति से पढ़ने और पारिवारिक भक्तिमय अध्ययनों के लिए, यीशु मसीह के जन्म के माध्यम से उद्धार की प्रतिज्ञा की भव्यता पर विचार करने का एक उत्तम साधन हैं।

यीशु इस क्रिसमस पर क्या चाहता है

हर्ष पूर्ण सन्देश और उत्सुकता से पूर्ण अपेक्षाएं ख्रीष्ट जन्मोत्सव के समय की विशेषता है, क्योंकि संसार भर के ख्रिष्टीय अपने उद्धारकर्ता के आने का उत्सव मनाते हैं। बड़े आनन्द का सुसमाचार में, जॉन पाइपर पाठकों को ख्रीष्ट आगमन के समय काल में यीशु पर अपने हृदयों को पुनः केंद्रित करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

पुस्तक को साझा करें

“बड़े आनन्द का सुसमाचार पुस्तक हमारे समक्ष ख्रीष्ट जन्मोत्सव की महिमा का एक नया पहलू लेकर आती है। व्यस्त लोगों के लिए यह बड़ी राहत की बात है। प्रतिदिन हमारे उद्धारकर्ता यीशु के विषय में विचार करना , विश्राम करना, आनन्दित होना और सजीव हो जाना!”