
विवाह की तैयारी
यह जानते हुए कि किसी व्यक्ति-विशेष को स्वाभाविक रूप से जानने के लिए हम उसके परिवार और मित्रों, शिक्षा और खेल, अतीत के प्रिय पल, और उसकी आशाओं और दृष्टिकोण के विषय में जानना चाहते हैं। प्रायः हम उनके जीवन के सबसे अच्छे समय और सबसे बुरे समय के विषय में, या उनके जीवन की सबसे प्रसन्न करने वाली घटना और सबसे दुखद घटना के बारे में बात करते हैं।
परन्तु परमेश्वर के विषय में आप क्या सोचते हैं? आपके वैवाहिक सम्बन्ध में उसकी क्या भूमिका है? आप उसके बारे में क्या विश्वास करते हैं, और विवाह के विषय में परमेश्वर के दृष्टिकोण को आप, अपने विवाह के सम्बन्ध में कैसे समझते हैं?
जॉन पाइपर आपको पति या पत्नी बनने के मार्ग में विश्वासयोग्यता से चलने में सहायता करना चाहते हैं। इस पुस्तक में आपको मंगनी, विवाह की योजना, वित्त और यौन-सम्बन्ध जैसे व्यावहारिक विषयों पर उनके परामर्श मिलेंगे। परन्तु सबसे बढ़कर जॉन पाइपर ने विवाह पर अपना सबसे महत्वपूर्ण विचार बताया है: एक ऐसा दृष्टिकोण जिसके विषय में हम में से कोई भी कभी भी विचार करने का साहस नहीं करता है, कि परमेश्वर प्रत्येक खीष्टीय विवाह में क्या कर रहा है।