पवित्र आत्मा कौन है?

अति महत्वपूर्ण प्रश्न
लेखक: डॉ. आर. सी. स्प्रोल

पवित्र आत्मा का व्यक्ति और कार्य इन दिनों बहुत रुचि जगाता है परन्तु बहुत अधिक भ्रम भी । बहुत से लोग पूरी रीति से यह नहीं समझते हैं कि आत्मा कौन है या वह हमारे जीवन में कैसे कार्य करता है। कुछ लोग तो यह भी दावा करते हैं कि आत्मा उनसे बाइबल से पृथक बात करता है। “पवित्र आत्मा कौन है?”

इस पुस्तिका में डॉ. आर. सी. स्प्रोल वचन में जाकर भ्रम को हटा देते हैं। यह समझाने के पश्चात् कि पवित्र आत्मा कौन है, डॉ. स्प्रोल अविश्वासियों को नया जीवन देने से लेकर परमेश्वर के लोगों को पवित्र करने और उन्हें सशक्त बनाने तक, इस संसार में आत्मा के कार्य का संक्षिप्त विवरण देते हैं।

डॉ. आर. सी. स्प्रोल द्वारा लिखी गई यह अति महत्वपूर्ण प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला, मसीहियों और विचारशील जिज्ञासुओं द्वारा प्रायः पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर प्रस्तुत करती है।

डॉ. आर. सी. स्पोल द्वारा लिखी गई यह अति महत्वपूर्ण प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला, मसीहियों और विचारशील जिज्ञासुओं द्वारा प्रायः पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर प्रस्तुत करती है।

पुस्तक को साझा करें