Home सभाएं - Marg Satya Jeevan पासबानीय प्रशिक्षण सभा – अक्टूबर 2023

पासबानीय प्रशिक्षण सभा – अक्टूबर 2023

यह प्रशिक्षण केवल उन पुरुषों के लिए है जो कलीसिया में अगुवाई का कार्य कर रहे हैं या अगुवाई के लिए तैयार हो रहे हैं । इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष का होना अनिवार्य है। इसमें ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है और पँजीकरण शुल्क 500 रु. है। इस सभा में सम्मिलित लोगों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था मार्ग सत्य जीवन की ओर से की जाएगी। इसके लिए पूरे दिन बाइबल का अध्ययन करने, लोगों के साथ पढ़ाए गए विषयों पर चर्चा करने एवं सीखने के लिए समर्पित होना आवश्यक है। इस प्रशिक्षण सभा के समय 24- 26 अक्टूबर (मंगलवार प्रात:9:00- बृहस्पतिवार शाम 4:30 बजे तक) प्रशिक्षण परिसर में उपस्थित रहना अनिवार्य है।

  • सभा का शीर्षक : बाइबल आधारित अगुवे और कलीसिया का निर्माण
  • पढ़ाये जाने वाले विषय :

    इफिसियों का अध्ययन
    बाइबलीय प्रचार
    बाइबलीय अगुवाई
    कलीसियाई सदस्यता
    कलीसियाई अनुशासन
    कलीसियाई विधियाँ
    बाइबलीय शिष्यता

Date

अक्टूबर 24 - 26 2023

Time

10:00 am - 5:00 pm

शुल्क

₹500.00

स्थान

लखनऊ

Other Locations

स्थान 2

स्थान 3

पंजीकरण करें