
पासबानीय प्रशिक्षण सभा – मार्च 2023
यह सभा लखनऊ में होगी। इस सभा के समय सम्मिलित लोगों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था मार्ग सत्य जीवन की ओर से की जाएगी।
इस प्रशिक्षण सभा के समय 30 मार्च – 2 अप्रैल (गुरुवार प्रात:9:00- रविवार दोपहर 2:00 बजे तक) प्रशिक्षण परिसर में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
सभा में सम्मिलित अगुवों को 1000/-मूल्य की पुस्तकें नि:शुुल्क प्रदान की जाएँगी।
इस सभा में शिक्षा के साथ ही साथ संगति एवं हिन्दी में पुस्तकें प्रदान की जाएँगी।
यह प्रशिक्षण किन लोगों के लिए है ?
यह प्रशिक्षण केवल उन लोगों के लिए है जो कलीसिया में अगुवाई का कार्य कर रहे हैं या अगुवाई के लिए तैयार हो रहे हैं । इस प्रशिक्ष्ण में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष का होना अनिवार्य है ।
- सभा का शीर्षक : बाइबल आधारित अगुवे और कलीसिया का निर्माण
-
पढ़ाये जाने वाले विषय :
सुसमाचार क्या है
अर्थप्रकाशक प्रचार
कलीसियाई विधियाँ
कलीसियाई आराधना
शिष्यता
कलीसियाई सदस्यता और सहभागिता
अगुवों की योग्यता और उनका उत्तरदायित्व
स्थानीय कलीसिया मे एकाधिक अगुवों की आवश्यकता
अगुवों के जीवन मे जवाबदेहिता का महत्व
कलीसियाई अनुशासन