Profit Gain AI Profit Method AI Crypto Core Profit

खजूर का रविवार (Palm Sunday) क्या है?

पाम सण्डे (खजूरों का रविवार) एक ख्रीष्टीय पर्व है जो यीशु के यरूशलेम में विजय प्रवेश का प्रतीक है, जो बाइबल के नए नियम में पाया जाता है। सुधारवादी ख्रीष्टीय लोग इस घटना की व्याख्या यीशु की सेवकाई में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में करते हैं, जो मसीहा और उद्धारकर्ता के रूप में उनकी भूमिका को उजागर करता है।

बाइबल के अनुसार, यीशु और उनके शिष्य यरूशलेम के पास आ रहे थे, और उन्होंने अपने दो शिष्यों को आगे बढ़कर एक गधे और उसके बच्चे को खोजने का निर्देश दिया। यीशु गदहे के बच्चे पर सवार होकर नगर में चला गया, और लोगों ने उसके लिये मार्ग बनाने के लिये भूमि पर पेड़ों की डालियाँ और ओढ़ने बिछाए। भीड़ चिल्ला उठी, “दाऊद के पुत्र को होशन्ना! धन्य है वह जो प्रभु के नाम से आता है! सर्वोच्च स्वर्ग में होशन्ना!” (मत्ती 21:9)

यरूशलेम के लोग यीशु के आगमन के बारे में उत्साहित थे और मानते थे कि वह लंबे समय से प्रतीक्षित मसीहा थे जो उन्हें रोमन शासन से मुक्त कर देंगे। एक गधे पर यीशु का जुलूस, जो शांति का प्रतीक था, पुराने नियम की भविष्यवाणी को पूरा करता है। जकर्याह 9:9 कहता है, “हे सिय्योन अति मगन, हे यरूशलेम की बेटी जयजयकार कर; देख, तेरा राजा तेरे पास आता है, हे धर्मी और जयवन्त, दीन, और गदहे पर, और गदहे के बच्चे पर सवार होकर।”

फरीसी, यहूदी अगुवे, यीशु के आगमन के कारण हुए कोलाहल से प्रसन्न नहीं थे और उन्होंने भीड़ को चुप कराने के लिए कहा। यद्यपि, यीशु ने उत्तर दिया, “यदि वे चुप रहेंगे, तो पत्थर चिल्ला उठेंगे।” (लूका 19:40) इस कथन ने प्रदर्शित किया कि यीशु का आगमन इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना थी और इसे छिपाया या खामोश नहीं किया जा सकता था।

पाम सण्डे संसार भर के ख्रीष्टीय लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है। यह पवित्र सप्ताह के आरम्भ का प्रतीक है, जो ईस्टर रविवार तक चलता है। यीशु के लिए मार्ग बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली खजूर की डालियाँ विजय, आनन्द और शांति का प्रतीक हैं। ख्रीष्टीय इस दिन को खजूर की डालियाँ लेकर और जुलूसों में भाग लेकर मनाते हैं।

सुधारवादी दृष्टिकोण के अनुसार, यीशु का यरूशलेम में प्रवेश भविष्यवाणी की पूर्ति और उनके छुटकारे के मिशन में एक महत्वपूर्ण क्षण था। इसमें भविष्यवाणी की पूर्ति सहित सभी बातों में परमेश्वर की सम्प्रभुता पर बल दिया जाता है। इसलिए, यीशु का यरूशलेम में आगमन न केवल एक ऐतिहासिक घटना थी बल्कि एक ईश्वरीय योजना भी थी जो पाप और मृत्यु पर परमेश्वर की अंतिम विजय की ओर संकेत करती थी।

इसके अलावा, सुधारवादी परम्परा क्रूस और यीशु के प्रायश्चित के बलिदान के महत्व पर बल देती है। इसलिए, जबकि भीड़ यरूशलेम में यीशु के आगमन के बारे में उत्साहित थी। यीशु जानता था कि वह मानवता के पापों के लिए पीड़ित होने और मरने के लिए क्रूस पर जा रहा था।

पाम सण्डे (खजूर का रविवार) की सुधारवादी व्याख्या उद्धार में विश्वास की भूमिका पर बल देती है। जिस भीड़ ने यीशु का यरूशलेम में स्वागत किया, वही लोग उसके मिशन के पूर्ण महत्व को नहीं समझ पाए। वे आशा कर रहे थे कि यीशु एक राजनीतिक नेता होंगे जो उन्हें रोमी शासन से मुक्त करेगा, परन्तु यीशु का मिशन एक राजनीतिक क्रांति से कहीं अधिक महत्वपूर्ण था। खजूर का रविवार एकमात्र उद्धारकर्ता के रूप में यीशु की भूमिका को स्मरण दिलाता है। 

साझा करें
रोहित मसीह
रोहित मसीह

परमेश्वर के वचन का अध्ययन करते हैं और मार्ग सत्य जीवन के साथ सेवा करते हैं।

Articles: 38

Special Offer!

ESV Concise Study Bible

Get the ESV Concise Study Bible for a contribution of only 500 rupees!

Get your Bible