वचन प्रार्थना हेतु विषय-सामग्री प्रदान करता है।

परमेश्वर ने हमें बनाया है। उसने स्वयं के साथ संगति के लिए हमें और आपको छुड़ाया है। यह संगति परमेश्वर से हमारी प्रार्थना में दिखाई देती है। दूसरे शब्दों में प्रार्थना परमेश्वर के साथ संगति करना है। परमेश्वर हमसे बात करता है जो बाइबल में लिखित वचनों के द्वारा। 

जब हम परमेश्वर के वचन पढ़ते हैं तो परमेश्वर पवित्र आत्मा उन वचनों को लेकर हमें समझ प्रदान करता है और हम पर लागू करता है। फिर हम परमेश्वर से उसके विषय में, और अपने विषय में बात करते हैं। जो कुछ उसने कहा है उसके प्रतिउत्तर के रूप में हम जो कहते हैं उसे आकार देते हैं। प्रार्थना एक द्विमुखी संवाद का यह अनूठा रूप है, यह जब तक जीवन है तब तक चलता रहता है।

यदि आप लोगों की प्रार्थनाओं पर ध्यान दें तो पाएँगे कि प्रायः हमारी प्रार्थनाएँ रटी-रटाई होती हैं। ऐसा इसलिए होता है, वे लोग बाइबल पर आधारित प्रार्थनाएँ नहीं करते हैं। बाइबल पर आधारित प्रार्थनाएँ करने से मेरा तात्पर्य – बाइबल में पाई जाने वाली विषय सामग्री के आधार पर प्रार्थना करना है। बाइबल पर आधारित प्रार्थना करना का अर्थ – परमेश्वर के वचन को ही लेकर परमेश्वर से बातचीत करना है।

परमेश्वर ने हमें अपना जीवित और सामर्थी वचन इसीलिए दिया है कि हम उसके वचन में प्रकट सच्चाईयों के आधार पर प्रार्थना करें। जो खण्ड पढ़ रहे हैं, जिस पर आप मनन कर रहे हैं – यदि वह परमेश्वर के गुणों का वर्णन करता है तो उन गुणों के आधार पर परमेश्वर की स्तुति और प्रशंसा कर सकते हैं। यदि वह खण्ड मनुष्य के पाप व स्वभाव के विषय में है, तो हम अपने हृदय को जांचते हुए परमेश्वर से परमेश्वर से पाप अंगीकार की प्रार्थना कर सकते हैं और पापों की क्षमा माँग सकते हैं। 

यदि वह खण्ड परमेश्वर के द्वारा किए गये प्रावधान व उपकारों विषय में बात करता है तो कृतज्ञता की भाव से प्रार्थना में परमेश्वर को धन्यवाद दे सकते हैं। न केवल इतना हम खण्ड के आधार पर अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने सम्बन्धियों के लिए, अपनी कलीसिया आदि के लिए परमेश्वर से विनती और याचना कर सकते हैं। नम्रता के भाव में होकर हम परमेश्वर से माँग सकते हैं। 

भजन 19 के आधार पर हम स्तुति की प्रार्थना कर सकते हैं  – 

हमारे स्वर्गिक पिता! हम आपके पास आते हैं और आपकी स्तुति करते हैं, क्योंकि आप सृष्टिकर्ता परमेश्वर हैं। सारी सृष्टि तेरी महिमा का वर्णन कर रही है। आप सामर्थ्य, ज्ञान, और आदर और आराधना के योग्य हैं। आकाश परमेश्वर की महिमा का वर्णन करता है, और आकाशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रकट करता है। सारी सृष्टि तेरी महिमा का वर्णन कर रही है।

परमेश्वर, हम आपकी स्तुति करते हैं कि आपने स्वयं को सामान्य प्रकाशन के द्वारा मानवजाति पर प्रकट किया है। सारी सृष्टि आपके नाम की महिमा करती है और प्रदर्शित करती है कि एक ईश्वर है जिसने सब कुछ बनाया है। हमारे त्रिएक परमेश्वर, आपने हमें न केवल सामान्य प्रकाशन दिया है। परन्तु आपने स्वयं को विशेष प्रकाशन के माध्यम से प्रकट किया है – बाइबल के द्वारा से जो कि आपका वचन है और आपने पुत्र यीशु ख्रीष्ट के द्वारा।

हम आपकी महिमा करते हैंं – हमारे हाथों में अपने वचनों को देने के लिए, जो कि परमेश्वर पवित्र आत्मा से प्रेरित है। जो सत्य है। जो आपको जानने लिए और हमारे ख्रीष्टीय जीवन को जीने के लिए लाभकारी है। आपका वचन सिद्ध है, जो हमारे प्राणों को पुनः नया कर देता है, जो हमें बुद्धिमान बनाता है, जो हमारी आँखों को ज्योतिर्मय करता है। प्रभु आपकी विधिया सत्य और पूर्णतः धर्ममय हैं।

हे हमारे परमेश्वर, हमारे हाथ में इस अनमोल वचन के लिए हम तेरी स्तुति करते हैं। हम पुत्र यीशु मसीह के लिए आपकी स्तुति करते हैं, जो परम प्रकाशन है – जो हमें दिखाता है परमेश्वर कौन है। हम सब कुछ के लिए आपकी प्रशंसा करते हैं। हम अपने प्रभु यीशु ख्रीष्ट के नाम में स्तुति की यह प्रार्थना करते हैं। आमीन !!

साझा करें
रोहित मसीह
रोहित मसीह

परमेश्वर के वचन का अध्ययन करते हैं और मार्ग सत्य जीवन के साथ सेवा करते हैं।

Articles: 38