Home सभाएं - Marg Satya Jeevan जवानों की सभा 2025

जवानों की सभा 2025

प्रिय मित्रो,
हम बड़े ही आनन्द के साथ हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि मार्ग सत्य जीवन सेवकाई की ओर से 7 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच पाँच दिवसीय जवानों की सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा के द्वारा हम व्याख्याशास्त्र, विधिवत ईश्वरविज्ञान, कलीसियाई इतिहास तथा बाइबलीय ईश्वरविज्ञान को सीखना और आपसी मित्रता को भी बढ़ावा देना चाहते हैं।

इस सभा का आयोजन मसूरी, उत्तराखण्ड में किया जा रहा है। यह सभा 18 से 25 वर्षीय भाइयों के लिए है जो सेवा में इच्छुक हैं तथा 12वीं या स्नातक की पढ़ाई की है। इस सभा में सहभागी होने की सहयोग राशि मात्र 2000 रुपये है। जो भाई आर्थिक कारणों से नहीं आ सकते हैं उनके लिए छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है।

यात्रा का खर्च आपको स्वयं ही उठाना होगा।

Date

अप्रैल 07 - 11 2025

Time

पूरे दिन

शुल्क

₹2,000.00

स्थान

उत्तराखण्ड

Other Locations

मसूरी
पँजीकरण

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जवानों की सभा

आत्मिक जागृति और संगति के लिए युवा सम्मेलन में सम्मिलित हों!।

पंजीकरण करें