
अलिस्टर बेग ने अपने देश स्कॉटलैंड में दो चर्चों में सेवा की, फिर 1983 में वे क्लीवलैंड, ओहायो के उपनगर में स्थित पार्कसाइड चर्च के सीनियर पादरी बने। लंदन स्कूल ऑफ थियोलॉजी से स्नातक बेग ने कई किताबें लिखी हैं और उनका रेडियो कार्यक्रम "ट्रुथ फॉर लाइफ" रोजाना प्रसारित होता है।