उत्तम प्रार्थनाएँ करें (Pray Big)
क्या आप प्रार्थना करने में संघर्ष करते हैं? हम में अधिकाँश लोग करते हैं। अधिकाँश समयों में, यह हम में से कई लोगों के लिए कठिन होता है। इस लघु पुस्तक में अलिस्टर बेग स्नेह, स्पष्टता, हास्य और व्यावहारिकता का संयोजन करते हैं जब वह इफिसियों की कलीसिया के लिए पौलुस की प्रार्थना का परीक्षण साधारण ख्रीष्टियों को यह दिखाने के लिए करते हैं कि कैसे एक प्रेरित के समान प्रार्थना करें—कि प्रार्थना क्यों करें और प्रार्थना में क्या कहें।
पौलुस स्पष्ट रूप से प्रार्थना का आनन्द लेता है और प्रार्थना करने को रोमांचक पाता है—और जब आप उत्तम प्रार्थनाएँ करना सीखेंगे, तब आप भी इसे रोमांचक पायेंगे।
रोहित मसीह –
प्रार्थना करने के विषय में सीखने के लिए अत्यन्त उत्तम पुस्तक है। इस पुस्तक ने उत्तम रीति से अर्थपूर्ण बाइबलीय प्रार्थना करने में मेरी सहायता की है।