
जोनाथन लीमन (पीएचडी, वेल्स) 9Marks के लिए संपादकीय निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने एक दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी और संपादित की हैं, और 9Marks जर्नल और पुस्तकों की श्रृंखला का संपादन किया है (9Marks.org पर जाएं)। वह कई सेमनेरी में भी पढ़ाते हैं और उपनगरीय वाशिंगटन, डीसी में चेवर्ली बैपटिस्ट चर्च में एक एल्डर के रूप में कार्य करते हैं।