यीशु कौन है?

अति महत्वपूर्ण प्रश्न
लेखक: आर.सी. स्प्रोल

यद्यपि यीशु के विषय में अनेक विचार हैं किन्तु उसको सच्चाई से समझने के लिए हमें बाइबल में देखना होगा। इस पुस्तिका में डॉ. आर.सी. स्प्रोल बाइबलीय वृतान्त की जाँच करते हुए परमेश्वर के पुत्र के रूप में ख्रीष्ट का एक विश्वसनीय रूपचित्र प्रस्तुत करते हैं।

एक धोखेबाज़? एक पागल? या फिर परमेश्वर देह में?

इतिहास में किसी भी व्यक्ति ने लोगों के विचारों में इतना अधिक मतभेद उत्पन्न नहीं किया है। कुछ कहते हैं कि वह एक धूर्त धोखेबाज था, जबकि कुछ अन्य कहते हैं कि अवश्य ही उसका चित्त ठिकाने पर नहीं रहा होगा। बहुधा, उसकी कथा को लोग अपने उद्देश्यों के लाभ हेतु अपने अनुरूप बदल लेते हैं।

डॉ. आर.सी. स्प्रोल द्वारा लिखी गई यह अति महत्वपूर्ण प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला, मसीहियों और विचारशील जिज्ञासुओं द्वारा प्रायः पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर प्रस्तुत करती है।

पुस्तक को साझा करें

वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप तथा समस्त सृष्टि में पहिलौठा है। क्योंकि उसी में सब वस्तुओं की सृष्टि हुई, स्वर्ग की अथवा पृथ्वी की, दृश्य अथवा अदृश्य, सिंहासन अथवा साम्राज्य, शासन अथवा अधिकार—समस्त वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिए सृजी गई हैं। वही सब वस्तुओं *में प्रथम है, और सब वस्तुएं उसी में स्थिर रहती हैं। वही देह, अर्थात् कलीसिया का सिर है। वही आदि है और मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहिलौठा है, जिससे कि सब बातों में उसी को प्रथम स्थान मिले।