दुःख द्वारा अचम्भित (Surprised by Suffering)

आर. सी. स्प्रोल
(1 customer review)

0.00100.00

डॉ. स्प्रोल उनको, जो दुःख में से होकर जा रहे हैं और उनको जो दुःख सहने वालों की सेवा करते हैं, ठोस बाइबलीय परामर्श और सान्त्वना देते हैं, ऐसा परामर्श जो विश्वासियों की सहायता करे कि वे परीक्षा के समयों में एक ऐसे परमेश्वर में स्थिर रहें जो प्रेमी और भला दोनों है।

सुरक्षित चेकआउट की गारंटी

इस पुस्तक में, डॉ. आर.सी. स्प्रोल कहते हैं कि हमें दुःख द्वारा अचम्भित नहीं होना चाहिए; इसके विपरीत इस जीवन में हमें पीड़ा और दुःख की अपेक्षा करनी चाहिए। कुछ लोगों को वास्तव में दुःख उठाने की “बुलाहट” दी जाती है, और हम सब को मृत्यु में परम दुःख का सामना करने के लिए बुलाया गया है। परमेश्वर अपने वचन में प्रतिज्ञा करता है कि हमारे जीवन में कठिन समय आएँगे, पर वह यह भी प्रतिज्ञा करता है कि वह हमारी भलाई और उसकी महिमा के लिए दुःखों को हम पर आने देता है, और कि वह कभी भी हमें उतना अधिक नहीं देता है कि हम उसकी सहायता के साथ उसे सह न पाएँ।

प्रारूप (Format)

,

प्रकाशक (Publisher)

1 review for दुःख द्वारा अचम्भित (Surprised by Suffering)

  1. रोहित मसीह

    It is the best book to understand suffering in our lives. I highly recommend you read it.

Add a review

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जवानों की सभा

आत्मिक जागृति और संगति के लिए युवा सम्मेलन में सम्मिलित हों!।

पंजीकरण करें