प्रत्येक आवश्यकता के लिए अनुग्रह

मेरी ओर फिर कर मुझ पर अनुग्रह कर, अपने सेवक को अपना सामर्थ्य प्रदान कर। (भजन 86:16)

प्रार्थना करने वाले भजनकार निरन्तर भविष्य-के-अनुग्रह के लिए याचना करते रहते हैं।  प्रत्येक आवश्यकता की पूर्ति हेतु इसके लिए बारम्बार प्रार्थना करते हैं। वे प्रत्येक आपदा के लिए हमें भविष्य-के-अनुग्रह पर दैनिक निर्भरता का सुन्दर उदाहरण देते हैं।

  • वे अनुग्रह के लिए पुकारते हैं जब उनको सहायता की आवश्यकता होती है: “हे यहोवा, सुन: मुझ पर अनुग्रह कर। हे यहोवा, तू मेरा सहायक हो” (भजन 30:10)।
  • जब वे निर्बल हैं: “मेरी ओर फिर कर मुझ पर अनुग्रह कर, अपने सेवक को अपना सामर्थ्य प्रदान कर” (भजन 86:16)।
  • जब उनको चंगाई की आवश्यकता होती है: “हे यहोवा मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं मुर्झा गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर” (भजन 6:2)।
  • जब वे शत्रुओं द्वारा उत्पीड़ित होते हैं: “हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर! मेरी पीड़ा को देख जो मेरे बैरी मुझे देते हैं” (भजन 9:13)।
  • जब वे अकेले हैं: “हे यहोवा, मेरी ओर फिर और मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं अकेला और पीड़ित हूँ” (भजन 25:16)।
  • जब वे शोक मना रहे हैं: “हे यहोवा मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं संकट में पड़ा हूँ: मेरी आँखे शोक से घुली जाती हैं” (भजन 31:9)।
  • जब उन्होंने पाप किया है: “हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर; मुझे चंगा कर, क्योंकि मैंने तेरे विरुद्ध पाप किया है” (भजन 41:4)।
  • जब वे इस बात की लालसा करते हैं कि परमेश्वर का नाम जातियों के मध्य ऊँचा किया जाए: “परमेश्वर हम पर अनुग्रह करे और हमको आशिष दे . . . कि तेरी गति पृथ्वी पर प्रकट हो” (भजन 67:1-2)।

निश्चय ही प्रार्थना विश्वासी के प्राण और भविष्य-के-अनुग्रह की प्रतिज्ञा के मध्य विश्वास की महान् कड़ी है। यदि परमेश्वर का उद्देश्य था कि सेवा प्रार्थना द्वारा बनी रहे, तो सेवा भविष्य-के-अनुग्रह पर विश्वास के द्वारा बनी रहनी चाहिए।

साझा करें
जॉन पाइपर
जॉन पाइपर

जॉन पाइपर (@जॉन पाइपर) desiringGod.org के संस्थापक और शिक्षक हैं और बेथलेहम कॉलेज और सेमिनरी के चाँसलर हैं। 33 वर्षों तक, उन्होंने बेथलहम बैपटिस्ट चर्च, मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक पास्टर के रूप में सेवा की। वह 50 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं, जिसमें डिज़ायरिंग गॉड: मेडिटेशन ऑफ ए क्रिश्चियन हेडोनिस्ट और हाल ही में प्रोविडेन्स सम्मिलित हैं।

Articles: 366
Album Cover
: / :