क्योंकि तुम मूल्य देकर खरीदे गए हो: इसलिए अपने शरीर के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो। (1 कुरिन्थियों 6:20)
परमेश्वर ने संसारिक-भौतिक विश्व को बिना सोचे-समझे ही नहीं रच दिया। उसके पास उद्देश्य था, अर्थात् उन ढंगों को जोड़ना जिनके द्वारा उसकी महिमा को बाहरी रूप दिया जाए और प्रकट किया जाए। “आकाश परमेश्वर की महिमा का वर्णन कर रहा है, और आकाशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रकट कर रहा है” (भजन 19:1)।
हमारे शरीर भौतिक वस्तुओं की उसी श्रेणी में उपयुक्त बैठते हैं जिसको परमेश्वर ने इसी कारण से सृजा है। वह मनुष्यों और मानवीय शरीरों के माध्यम से स्वयं को महिमान्वित करने की अपनी योजना से पीछे हटने वाला नहीं है।
परमेश्वर इतना परिश्रम क्यों करता है हमारे क्षयकारी, पाप-रंजित शरीर के साथ अपने हाथों को गंदा करने के लिए, जिससे कि वह इसे एक पुनरुत्थान [वाले] शरीर के रूप में पुनःस्थापित कर सके और इसे महिमा और अमरता के वस्त्र पहनाए जा सके? उत्तर: क्योंकि उसके पुत्र ने मृत्यु का मूल्य चुकाया जिससे कि भौतिक विश्व के लिए पिता का उद्देश्य पूरा हो, अर्थात् हमारे शरीरों सहित सदा सर्वदा के लिए वह इसमें महिमान्वित हो।
स्थल यही बात तो कहता है: “तुम मूल्य देकर खरीदे गए हो [अर्थात्, उसके पुत्र की मृत्यु के द्वारा]। इसलिए अपने शरीर के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो।” परमेश्वर अपने पुत्र के कार्य का तिरस्कार या अनादर नहीं करेगा। परमेश्वर हमारे शरीरों को मृत्यु से पुनरुत्थित करने के द्वारा अपने पुत्र के कार्य को सम्मान देगा, और हम अपने शरीरों को उसकी महिमा के लिए सदा-सर्वदा उपयोग करेंगे।
इसीलिए तो अभी आपके पास शरीर है। और इसीलिए इसे ख्रीष्ट की महिमान्वित देह के समान होने के लिए पुनरुत्थित किया जाएगा।