मैं आत्मा से कैसे भर सकता हूँ?

हम पवित्र आत्मा से कैसे भर सकते हैं? हम अपनी कलीसिया पर और स्वयं पर पवित्र आत्मा के उण्डेले जाने का अनुभव कैसे कर सकते हैं जो हमें अपराजेय आनन्द से भर देता है और हमें स्वतन्त्र करता है, और हमें सशक्त बनाता है, हमारे निकट लोगों से वास्तविक रीति से प्रेम करने के लिए जिससे कि वे ख्रीष्ट के लिए जीते जाएँ? 

उत्तर: परमेश्वर की अतुल्य, आशा प्रदान करने वाली प्रतिज्ञाओं पर रात दिन मनन करें। जैसा कि रोमियों 15:4 हमें दिखाता है, कि कैसे पौलुस ने अपने हृदय को आशा, आनन्द और प्रेम से परिपूर्ण रखा। “पूर्वकाल में जो कुछ लिखा गया था वह हमारी ही शिक्षा के लिए लिखा गया था जिस से धैर्य एवं पवित्रशास्त्र के प्रोत्साहन द्वारा हम आशा रखें।”

आशा की पूर्ण निश्चयता परमेश्वर के वचन की प्रतिज्ञाओं पर मनन करने से आती है। और यह नौ पदों के पश्चात आने वाले उस वाक्य का खण्डन नहीं करती है जो कहता है कि पवित्र आत्मा हमें आशा देता है (रोमियों 15:13)। ऐसा इसलिए है क्योंकि पवित्र आत्मा पवित्रशास्त्र का ईश्वरीय लेखक है। उसका वचन उसके कार्य का साधन है। यह विरोधाभास नहीं है कि वह हमें अपने स्वयं के वचन की प्रतिज्ञा से भरने के द्वारा आशा से भरता है। 

आशा कोई अस्पष्ट भावना नहीं है जो एकाएक उत्पन्न होती है, पेट की पीड़ा की नाई। आशा यह आत्मविश्वास है कि आत्मा के वचन के द्वारा जो अद्भुत भविष्य की प्रतिज्ञा हमसे की गयी है वह वास्तव में सच होने जा रही है। इसलिए आत्मा से भरे जाने के लिए उसके वचन से भरा जाना आवश्यक है। आत्मा के सामर्थ्य को प्राप्त करने का एकमात्र साधन है उसके वचन की प्रतिज्ञाओं पर विश्वास करना। 

क्योंकि यह वचन की प्रतिज्ञा है जो हमें आशा से भर देती है, और आशा हमें आनन्द से भर देती है, और आनन्द अपने पड़ोसी से प्रेम करने की सामर्थ्य और स्वतन्त्रता में उमड़ पड़ता है। और यह आत्मा की परिपूर्णता है।

साझा करें
जॉन पाइपर
जॉन पाइपर

जॉन पाइपर (@जॉन पाइपर) desiringGod.org के संस्थापक और शिक्षक हैं और बेथलेहम कॉलेज और सेमिनरी के चाँसलर हैं। 33 वर्षों तक, उन्होंने बेथलहम बैपटिस्ट चर्च, मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक पास्टर के रूप में सेवा की। वह 50 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं, जिसमें डिज़ायरिंग गॉड: मेडिटेशन ऑफ ए क्रिश्चियन हेडोनिस्ट और हाल ही में प्रोविडेन्स सम्मिलित हैं।

Articles: 349