यीशु क्यों आया?

“अतः जिस प्रकार बच्चे मास और लहू में सहभागी हैं, तो वह आप भी उसी प्रकार उनमें सहभागी हो गया, कि मृत्यु के द्वारा उसको जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली है, अर्थात शैतान को, शक्तिहीन कर दे, और उन्हें छुड़ा ले जो मृत्यु के भय से जीवन भर दासत्व में पड़े थे।” (इब्रानियों 2:14–15)

मुझे लगता है कि, इब्रानियों 2:14–15 ख्रीष्ट आगमन का मेरा सबसे प्रिय खण्ड है, क्योंकि मैं किसी अन्य खण्ड को नहीं जानता जो यीशु के पृथ्वी पर व्यतीत किये गए जीवन के आरम्भ और अन्त के बीच के सम्बन्ध को इतनी स्पष्ट रीति से व्यक्त करता है—जो कि देहधारण और क्रूसीकरण के मध्य का समय है। ये दो पद इस बात को स्पष्ट करते हैं कि यीशु क्यों आया था; अर्थात्, मरने के लिए। ये पद किसी अविश्वासी मित्र या परिवार के सदस्य के साथ क्रिसमस के विषय में हमारे ख्रीष्टीय दृष्टिकोण को क्रमबद्ध रीति से बाँटने हेतु हमारे लिए उपयोगी हैं। यह कुछ इस प्रकार किया जा सकता है, एक समय में एक वाक्याँश को समझाने के द्वारा:

अतः जिस प्रकार बच्चे मांस और लहू में सहभागी हैं . . .

यह शब्द “बच्चे” पिछले पद (इब्रानियों 2:13) से लिया गया है और यह ख्रीष्ट, अर्थात् मसीहा की आत्मिक सन्तानों का उल्लेख करता है (यशायाह 8:18; 53:10 देखें)। ये लोग “परमेश्वर के बच्चे” भी हैं (यूहन्ना 1:12)। दूसरे शब्दों में, परमेश्वर के द्वारा ख्रीष्ट को भेजने का कारण विशेष रीति से उसके “बच्चों” का उद्धार था।

यह सत्य है कि “परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया, कि उसने [यीशु] को दे दिया” (यूहन्ना 3:16)। परन्तु यह भी सत्य है कि परमेश्वर विशेष रूप से “परमेश्वर की तितर-बितर सन्तानों को” इकट्ठा कर रहा था (यूहन्ना 11:52)। परमेश्वर की योजना यह थी कि वह ख्रीष्ट को इस संसार के लिए दे, और अपने “बच्चों” के उद्धार को पूर्ण करे (देखें 1 तीमुथियुस 4:10)। आप ख्रीष्ट को ग्रहण करने के द्वारा गोद लिए जाने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं (यूहन्ना 1:12)।

. . . वह आप भी उसी प्रकार उन [मांस और लहू] में सहभागी हो गया . . .

इसका अर्थ यह है कि देहधारण से पूर्व ख्रीष्ट का अस्तित्व था। वह आत्मा था। वह अनन्त वचन था। वह परमेश्वर के साथ था और परमेश्वर था (यूहन्ना 1:1; कुलुस्सियों 2:9)। परन्तु उसने माँस और लहू को धारण किया, और अपने परमेश्वरत्व पर मानवता को धारण कर लिया। वह पूर्ण रीति से मनुष्य बन गया और पूर्ण रीति से परमेश्वर बना रहा। यह कई रीति से एक महान् रहस्य है। परन्तु यह हमारे विश्वास के केन्द्र में है—तथा यह वह बात भी है जिसकी शिक्षा बाइबल देती है।

 . . . कि मृत्यु के द्वारा . . . 

वह मनुष्य इस कारण बना जिससे कि वह मर सके। परमेश्वर होने के नाते वह शुद्ध और सरल है, इस कारण वह पापियों के लिए नहीं मर सकता था। परन्तु एक मनुष्य के रूप में वह ऐसा कर सकता था। उसका उद्देश्य मरना था। इसलिए उसे मानव जन्म लेना पड़ा। उसने मरने के लिए ही जन्म लिया। शुभ-शुक्रवार ही क्रिसमस का उद्देश्य है। यही वह बात है जिसे आज अधिकाँश लोगों को क्रिसमस के अर्थ के रूप में सुनने की आवश्यकता है।

. . . उसको जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली है, अर्थात् शैतान को, शक्तिहीन कर दे . . .

अपनी मृत्यु में, ख्रीष्ट ने शैतान के डंक को तोड़ दिया। कैसे? हमारे सारे पापों को ढ़ाँपने के द्वारा। इसका अर्थ यह है कि शैतान के पास परमेश्वर के सामने हम पर आरोप लगाने का कोई वैध आधार नहीं है। “परमेश्वर के चुने हुओं पर कौन दोष लगाएगा? परमेश्वर ही है, वह जो धर्मी ठहराता है” (रोमियों 8:33)—वह किस आधार पर धर्मी ठहराता है? यीशु के लहू के द्वारा (रोमियों 5:9)।

हमारे विरोध में शैतान का मुख्य शस्त्र हमारा पाप है। यदि यीशु की मृत्यु उसे छीन लेती है, तो शैतान का मुख्य शस्त्र—एक प्राणघातक शस्त्र जो उसके पास है—उसके हाथ से छीन लिया जाता है। वह हम पर मृत्यु-दण्ड के लिए अभियोग नहीं लगा पाएगा, क्योंकि न्यायाधीश ने अपने पुत्र की मृत्यु के द्वारा हमें निर्दोष ठहरा दिया है!

 . . . और उन्हें छुड़ा ले जो मृत्यु के भय से जीवन भर दासत्व में पड़े थे। 

तो अब, हम मृत्यु के भय से मुक्त हैं। परमेश्वर ने हमें धर्मी ठहराया है। शैतान इस राजाज्ञा को पलट नहीं सकता है। और परमेश्वर की मनसा है कि अन्त में जो सुरक्षा हमें प्राप्त होगी उसका प्रभाव हमारे जीवनों के वर्तमान में दिखाई दे। उसकी मनसा है कि अन्त में जो सुख हमें प्राप्त होगा वह हमारे वर्तमान के दासत्व और भय को हटा दे।

यदि हमें अपने अन्तिम और सबसे बड़े शत्रु, अर्थात् मृत्यु से डरने की आवश्यकता नहीं है, तो हमें किसी भी बात से डरने की आवश्यकता नहीं है। हम स्वतन्त्र हो सकते हैं। आनन्द के लिए स्वतन्त्र। दूसरों के लिए स्वतन्त्र। परमेश्वर की ओर से हमारे लिए क्रिसमस का कितना महान् उपहार है! और हमारी ओर से संसार के लिए!

साझा करें
जॉन पाइपर
जॉन पाइपर

जॉन पाइपर (@जॉन पाइपर) desiringGod.org के संस्थापक और शिक्षक हैं और बेथलेहम कॉलेज और सेमिनरी के चाँसलर हैं। 33 वर्षों तक, उन्होंने बेथलहम बैपटिस्ट चर्च, मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक पास्टर के रूप में सेवा की। वह 50 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं, जिसमें डिज़ायरिंग गॉड: मेडिटेशन ऑफ ए क्रिश्चियन हेडोनिस्ट और हाल ही में प्रोविडेन्स सम्मिलित हैं।

Articles: 366