यहाँ पर यीशु का अर्थ यह है कि वह स्वयं हर एक त्याग की भरपाई करता है।
- यदि आप यहाँ पर एक माँ के स्नेह और चिन्ता को त्यागते हैं, तो आप सदा-उपस्थित ख्रीष्ट से सौ गुना स्नेह और चिन्ता को प्राप्त करते हैं।
- यदि आप भाई के भाईचारे को त्यागते हैं, तो आप ख्रीष्ट से सौ गुना उत्साह और भाईचारा प्राप्त करते हैं।
- यदि आप उस घरेलू अनुभव को त्यागते हैं जो आपके घर पर था, तो आपको यह जानकर सौ गुना सान्त्वना और सुरक्षा प्राप्त होगी कि आपका प्रभु सारे घरों का स्वामी है।
भावी सुसमाचार प्रचार-प्रसारकों से यीशु कहता है कि, “मैं तुम्हारे लिए इतना अधिक कार्य करूँगा, और तुम्हारे पक्ष में होने की प्रतिज्ञा करता हूँ कि तुम यह नहीं बोल पाओगे कि तुमने कुछ त्याग भी किया था।”
पतरस की “त्याग” वाली आत्मा के प्रति यीशु का क्या प्रतिउत्तर था? पतरस ने कहा, “हम तो सब कुछ छोड़कर तेरे पीछे हो लिए हैं” (मरकुस 10:28)। क्या इस “आत्म-त्याग” वाली आत्मा को यीशु द्वारा सराहा जाता है? नहीं, इसको झिड़का जाता है।
यीशु ने पतरस से कहा, “ऐसा कोई भी नहीं है जिसने मेरे लिए इतना त्याग किया हो कि मैं उसे सौ गुना न लौटा पाया हूँ — हाँ, एक मायने में इसी जीवन में, और आने वाले युग का अर्थात् अनन्तकाल के जीवन के विषय में तो मैंने अभी उल्लेख ही नहीं किया है।”