जीवन परमेश्वर के वचन पर टिका हुआ है
जॉन पाइपर द्वारा भक्तिमय अध्ययन

जॉन पाइपर द्वारा भक्तिमय अध्ययन

संस्थापक और शिक्षक, desiringGod.org

उसने उनसे कहा, “आज जिन वचनों से मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूँ उन पर अपना मन लगाओ अर्थात् इस व्यवस्था के सम्पूर्ण वचनों का सावधानी से पालन करने के लिए तुम अपने वंशजों को आज्ञा देना। क्योंकि वह तुम्हारे लिए व्यर्थ वचन नहीं, वास्तव में यह तुम्हारा जीवन है। इस वचन के द्वारा तुम उस देश में अधिक दिन तक रहने पाओगे जिसको उत्तराधिकार में करने के लिए यरदन पार करने पर हो।” (व्यवस्थाविवरण 32:46-47)

परमेश्वर का वचन कोई साधारण वस्तु नहीं है; यह तो जीवन और मृत्यु से सम्बन्धित है। यदि आप पवित्रशास्त्र से ऐसा व्यवहार करेंगे कि मानो वह एक साधारण वस्तु है या उसके वचन व्यर्थ हैं, तो आप जीवन गँवा बैठेंगे।

यहाँ तक कि हमारा शारीरिक  जीवन भी परमेश्वर के वचन पर निर्भर करता है, क्योंकि उसके वचन के द्वारा ही हमारी सृष्टि हुई थी (भजन 33:6; इब्रानियों 11:3), और वह “अपने सामर्थ्य के वचन के द्वारा सब वस्तुओं को सम्भालता है” (इब्रानियों 1:3)।

और हमारा आत्मिक  जीवन परमेश्वर के वचन से आरम्भ होता है: “उसने अपनी ही इच्छा से सत्य के वचन के द्वारा हमें जन्म दिया” (याकूब 1:18)। “तुमने . . . परमेश्वर के जीवित तथा अटल वचन द्वारा, नया जन्म प्राप्त किया” (1 पतरस 1:23)।

न केवल हम परमेश्वर के वचन द्वारा जीना आरम्भ करते हैं, परन्तु हम परमेश्वर के वचन के द्वारा ही जीते भी रहते  हैं। “मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है, जीवित रहेगा” (मत्ती 4:4; व्यवस्थाविवरण 8:3)।

तो हमारे शारीरिक  जीवन की सृष्टि परमेश्वर के वचन के द्वारा होती है और वह परमेश्वर के वचन द्वारा सम्भाला जाता है, और हमारे आत्मिक  जीवन का आरम्भ भी परमेश्वर के वचन के द्वारा होता है और वह भी परमेश्वर के वचन के द्वारा बना रहता है। परमेश्वर के वचन द्वारा जीवन प्रदान करने वाली सामर्थ्य के विषय में साक्षी देने के लिए निश्चय ही हम अनेक कहानियों को एकत्रित कर सकते हैं!

वास्तव में, बाइबल “तुम्हारे लिए व्यर्थ वचन नहीं” — यह तो आपका जीवन है! सब आनन्द की नींव जीवन है। अस्तित्व से अधिक आधारभूत कुछ नहीं है—अर्थात् हमारी सृष्टि और हमारा संरक्षण। 

इन सब का श्रेय परमेश्वर के वचन की सामर्थ्य को जाता है। ठीक उसी सामर्थ्य से, उसने हमारे आत्मिक जीवन की सृष्टि करने के लिए और बनाए रखने के लिए बात की है। इसलिए, बाइबल कोई व्यर्थ वचन नहीं है, परन्तु आपका जीवन है — अर्थात् आपके आनन्द की नींव और उसको प्रज्जवलित करने का साधन।

यदि आप इस प्रकार के और भी संसाधन पाना चाहते हैं तो अभी सब्सक्राइब करें

"*" आवश्यक फ़ील्ड इंगित करता है

पूरा नाम*